गोसाईगंज। ऑरेंज जोन में शामिल अयोध्या में दुकानों को क्रमवार खोलने की अनुमति जिला अधिकारी द्वारा जारी एडवाइजरी में इंगित किया गया की किस दिन कौन-कौन सी दुकान खुलेगी। बुधवार के दिन दोपहर में उपजिलाधिकारी आयुष चौधरी व सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम सिंह गोसाईगंज नगर में पहुंचे बाजार के लोगों में प्रशासन के लोगों को देखते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई लोगों ने अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दिया। उप जिला अधिकारी के दिशा निर्देश पर कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्रा अपने पुलिस बल के साथ बाजार में मोटरसाइकिल से टहल रहे लोग जो नहीं हेलमेट लगाए थे ना ही मास्क लगाए थे ऐसी कई गाड़ियों का चालान किया गया साथ ही अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन बगैर मास्क लगाए दुकान चला रहा थाउप जिला अधिकारी के आदेश पर दुकान को सील कर दिया गया उप जिला अधिकारी के द्वारा नगर में दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने दुकान के बाहर एक बाल्टी में पानी और हाथ धोने के लिए साबुन जरूर रखें और दुकान के बाहर सफेद पेंट से गोला बनाएं और दुकान के अंदर एक बार में दो ग्राहक से ज्यादा ना बैठे हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे उप जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रतिष्ठान मालिकों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने यहां काम कर रहे लोगों को आरोग्य सेतु एप्स जरूर लोड करें जिस प्रतिष्ठान मालिकों के मोबाइल में एप्स डाउनलोड नहीं पाया जायेगा उसकी दुकान खोलने की अनुमति खत्म कर दी जायेगी और साथ ही लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा उप जिला अधिकारी आयुष चौधरी और सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम सिंह के द्वारा निरीक्षण के दौरान पूरी बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
4