अयोध्या। कोविड-19 के सेकंड वेब के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने चौक क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों व उनके यहां काम करने वाले लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व संक्रमण से बचाव संबंधी सभी उपाय के पालन करने की अपील की। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु कोविड नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु डीएम व एसएसपी के निर्देशन में सभी राजपत्रित अधिकारियो व अयोध्या पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में पैदल गस्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में संबंधित क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय पुलिस बल के विभिन्न बाजारों, प्रमुख चौराहों व मार्गों आदि पर पैदल भ्रमण कर कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिगत कोविड नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ayodhya police कोरोना संक्रमण कोविड-19 दूकानदारों को किया जागरूक
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …