– क्षेत्र की सभी बाजारों में बंद रहीं दुकानें
सोहावल। जीएसटी की छापेमारी के मद्देनजर रविवार को क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में सभी दुकानें बंद रहीं। बाजारों के बंद होने के चलते उपभोक्ताओं को भटकना पड़ा। हालांकि क्षेत्र में कहीं छापेमारी होने की सूचना नहीं है।जीएसटी की छापेमारी की आशंका में क्षेत्र की सुचित्तागंज, डेवढ़ी बाजार, संजय गंज कांटा चौराहा,नवीगंज, सोहावल चौराहा, सहित प्रमुख बाजारों की खाद, बीज, जनरल स्टोर, ज्वेलर्स, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, मशीनरी स्टोर, होटल आदि दैनिक उपयोगी वस्तुओं की दुकानें सुबह ही बंद हो गई।
जिसके चलते बाजार पहुंचने वाले ग्राहकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। जीएसटी की छापेमारी का असर व्यापारियों पर इस कदर रहा की शाम तक दुकानों के शटर नहीं खुले और ग्रामीण क्षेत्र उपभोक्ता इधर उधर टहलते दिखे।इस बारे में पूछे जाने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जी एस टी का डर दिखाकर छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है।
जीएसटी अधिकारियों के आने की झूठी सूचना बंद गोसाईगंज बाजार
गोसाईगंज अयोध्या। इसे डर का लॉकडाउन ही कह सकते हैं, क्योंकि जीएसटी की टीम की छापामारी का भय बना हुआ है। इस टीम के खौफ की वजह से ही रविवार को गोसाईगंज बाजार बंद रहे। दुकानों के शटर नहीं उठाए गए। दरअसल पिछले कई दिनों से जिले में अलग अलग स्थानों पर जीएसटी की टीम छापामारी कर चुकी है।
गोसाईगंज नगर में दोपहर करीब 12 बजे से अफवाह फैली कि जीएसटी अधिकारियों की दो टीम छापामारी के लिए पहुंच चुकी है। जिसका असर यह हुआ कि करीब 1 बजे से गोसाईगंज नगर के तेलियागढ़ रामगंज रोड से लेकर बस स्टैंड नवीन मार्केट पेट्रोल पंप तक के अंतिम छोर तक के शटर धड़ाधड़ नीचे गिरने लगे। एक दूसरे से बिना बात किए दुकानदार दुकान बंद कर भागने लगे। बाजार बंद की सूचना मिलने के बाद भाजपा नगर के कई पत्रकार बंधु एवं आदि व्यापारी मोटर साइकिल से जीएसटी अधिकारियों को खोजने निकल पड़े, लेकिन बात झूठी निकली।