अयोध्या। अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग द्वारा पांचवे दिन शनिवार को विद्यार्थियों और कुलपति एवं कुलसचिव ब्रिगेड के बीच शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति और कुलसचिव ब्र्रिगेड मैच के उद्धघाटन पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सुश्री नम्रता ने उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। वही छात्र छात्रा वर्ग में मुख्य अतिथि अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को जीत की शुभकामनाएं दी। शूटिंग में महिला वर्ग में कुलपति ब्रिगेड से माइको्रबायोलॉजी विभाग की प्रो0 तुहिना वर्मा पहले स्थान पर रही। कुलसचिव ब्रिगेड से एकता दूसरे स्थान पर रही। वही पुरुष वर्ग में कुलपति ब्रिगेड से दीपक कुमार खरे पहले और कुलसचिव ब्रिगेड से राम निवास गौड़ दूसरे स्थान पर रहे। छात्र वर्ग में पीयूष कुमार सिंह पहले और अविश श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में अरीबा खान पहले तो जया सिंह दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में शनि वर्मा, मोइन अहमद खान, अभिनव वर्मा, अमर राव, कुमार मंगलम सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कल देर शाम समाप्त हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आईईटी से जतिन कुमार चौरसिया प्रथम स्थान और आदित्य कुमार दूसरे स्थान पर रहे। वही बैडमिंटन बालिका वर्ग में अंजू को प्रथम और दीप्ति को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही दूसरी ओर कुलपति ब्रिगेड और कुलसचिव ब्रिगेड के बीच शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति और कुलसचिव ब्रिगेड के मध्य बैडमिंटन महिला वर्ग में कुलपति ब्रिगेड की डॉ0 नीलम यादव और डॉ0 शशिकला सिंह की जोड़ी ने कुलसचिव ब्रिगेड की नीलम मिश्रा और श्रद्धा पांडेय को हराया। बैडमिंटन डबल में प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा और डॉ0 मनीष सिंह, ने डॉ0 राजेश सिंह और आनंद मौर्य को हराया। निर्णायकों की भूमिका कुमार मंगलम सिंह, नरायन प्रताप, प्रदीप पाल, सिंपल यादव, अपर्णा यादव ने निभाई। वहीं कल खेले गये कुलपति और कुलसचिव ब्रिगेड के शतरंज खेल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कुलपति ब्रिगेड से डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव विजेता रही और कुलसचिव ब्रिगेड से निहारिका उपविजेता रही। वही पुरुष वर्ग में कड़े मुकाबले में कुलपति ब्रिगेड से प्रिंस पोद्दार ने कुलसचिव ब्रिगेड डॉ0 श्रीश अस्थाना को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। निर्णायको में जया सिंह, अभिलाषा सिंह ने अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो नीलिमा पाठक, डॉ गीतिका श्रीवास्तव, डॉ राजेश पांडेय, डॉ राजेश सिंह, कौशल किशोर मिश्र, देवेंद्र वर्मा, जूलियस कुमार, आनंद मौर्य, कृतिका निषाद, संतोष कुमार कौशल, गिरीश पंत, सुरेंद्र कुमार, कुमार मंगलम सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और खेलप्रेमी उपस्तिथ रहे।
Tags ayodhaya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya कुलपति ब्रिगेड व कुलसचिव ब्रिगेड के मध्य हुई शूटिंग प्रतियोगिता
Check Also
भगवान का राम और कृष्ण का है आदर्श अवतार
-ईयागम में स्टिशवासरम यज्ञ का छठा दिन अयोध्या। ऋषियों ने कहा है कि भगवान राम …