अयोध्या। जनपद के साहबगंज के रहने वाले उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता शिवगणेश सिंह की नियुक्ति अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता के रुप में होने पर जिले के अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। शिवगणेश सिंह जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रियनाथ सिंह के सुपुत्र है तथा वह 2005 से हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे है। शिवगणेश सिंह के अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता के पद पर चयन होने पर बधाई देने वालों में अधिवक्ता दिवाकर सिंह, शीतला सिंह, रोहित मेहरोत्रा, सुप्रभ मिश्रा, राना प्रताप सिंह, सौरभ मिश्रा, अनुज पाण्डेय तथा महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, इन्द्रभान सिंह, इं रणवीर सिंह, भानू प्रताप सिंह, विद्याकांत द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र गुप्ता बब्लू, डा रजनीश सिंह, राजीव गौड़, खालिद कुरैशी गाबर, आकाश मणि त्रिपाठी, तुफैल अहमद शामिल रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad शिवगणेश सिंह हाईकोर्ट के अपरमुख्य स्थायी अधिवक्ता
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …
2 Comments