रुदौली। नगर के नयागंज मोहल्ले में स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का दशम वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर की भव्य सजावट अभिषेक कुमार शम्मी व आशीष कुमार भोलू द्वारा की गई और कार्यक्रम स्थल को काफी भव्यता के साथ सजाया गया एवं शनिवार की रात में 9रू30 बजे महाआरती कालिका प्रसाद व अमित कुमार मोनू द्वारा कराई गई तथा महाभंडारे का भी आयोजन किया गया। बताते चलें कि उक्त प्राचीन श्री शिव मंदिर का निर्माण पत्रकार रवि प्रकाश गुप्त व प्रेम प्रकाश गुप्त के पूर्वजों श्रीचंद लोहिया व राम भरोसे लोहिया द्वारा कराया गया था जिसका जीर्णोद्धार 22 अगस्त वर्ष 2010 को मोहल्ले वासियों के सहयोग से कराया गया था तभी से प्रत्येक वर्ष निरंतर वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम मनाया जाता है। इस मंदिर के कार्यक्रम में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव मिल्कीपुर के ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कसौधन शिवसेना के प्रदेश सचिव डॉ. संतराम यादव केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा भाजपा नगर अध्यक्ष शिवराम यज्ञसैनी व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश गुप्ता नंदकिशोर स्कूल के प्रबंधक राकेश बंसल सभासद कुलदीप सोनकर उमाशंकर कसौधन रामकिशुन निषाद सभासद प्रतिनिधि रामसनेही लोधी भाजपा नेता आशीष शर्मा अशोक पंकज राय शेखर गुप्ता ओम प्रकाश कसौधन सहित हजारों की संख्या में स्त्री पुरुष बच्चे शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद यादव एवं नयागंज पुलिस चैकी प्रभारी रामखिलाड़ी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे पालिका के सफाई नायक कमल किशोर की देखरेख में साफ सफाई एवं चूने का छिड़काव कराया गया तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई गई। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रवि प्रकाश गुप्त प्रेम प्रकाश गुप्त बाबा बृजेश कसौधन सचिन कसौधन रामनरेश गुप्ता लवकुश गुप्ता आनंद प्रकाश गुड्डू राजेश गुप्ता नवनीत गुप्ता शिवकमल आशुतोष शिवम नितिन ओमहरि आर्य कैलाश कौशल का विशेष योगदान रहा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli शिव मंदिर जीर्णोद्धार उत्सव
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …
One Comment