अयोध्या। शिव मेडिकल सेंटर फिजियो केयर हड्डी चिकित्सालय नीमैंचा मोड़, सोहावल का वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर उमेश चौधरी (चिरंजीव हॉस्पिटल), पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमर यादव ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया शिव मेडिकल सेंटर के प्रबंधक ने बताया हमारे यहां हड्डी संबंधित सभी प्रकार के इलाज उपलब्ध है और बताया यहां के स्थानीय लोगों को अपना उपचार कराने बाहर जाना पड़ता था अब वह सारी सुविधा हमारे शिव मेडिकल सेंटर में उपलब्ध रहेगी स उद्घाटन के अवसर पर डॉ राजेश यादव साहब लाल यादव जिला पंचायत रिंकू यादव पूर्व प्रधान अरुण यादव एजाज अहमद वह कई अन्य लोग मौजूद थे। इस संबंध में शिव मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ. एस के यादव ने बताया की इस हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी में गठिया बाई जोड़ रोग कमर दर्द के अलावा हड्डी से संबंधित सभी प्रकार के उपचार एवं भर्ती की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है और पुरुषों के लिए महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूबी सिंह के कुशल नेतृत्व मे नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा है।
शिव मेडिकल सेंटर फिजियो केयर का हुआ उद्घाटन
4
previous post