अयोध्या। राम नगरी अयोध्या मे इन दिनो शिव भक्तो की धूम मची हुयी है कावड़ियो के आगमन से जुड़वा शहरो मे माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। इसी क्रम में आज बाबा कीनाराम अयोध्या धाम कावड़िया संघ के नेतृत्व में एक जूलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तो व कावड़ियो ने हिस्सा लिया केन्द्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल की मौजूदगी में निकला यह कावड़ियो का जूलूस नाका, मकबरा, फतेहगंज, सिविल लाईन से होता हुआ रेलवे स्टेशन पहुचा जहा से सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त बैज नाथ धाम कें लिए रवाना हो गयें इस मौके पर केन्द्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कावड़ियो को यात्रा के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि भगवान भोले की सेवा में पहुचने वाला हर व्यक्ति वेहद भाग्यशाली है जो इस सावन के महीने में भगवान शिव का दर्शन पा रहा है। इस मौके पर जूलूस में चन्चल दास, प्रमोद जायसवाल, अवधेश तिवारी, विनोद जायसवाल, संतोष यादव, रोहितास चन्द्र राजू राजकुमार जायसवाल, गौरव यादव, रोहित जायसवाल, विनोद बम, किशन बम, प्रदीप, आशीष जायसवाल, अनिल यादव, सुनील प्रजापती, राहुल, राकेश जायसवाल, गोलू जायसवाल, बिक्की जायसवाल, गणेश मोदनवाल, दिलीप अग्रहरी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
रामनगरी अयोध्या में शिव भक्तों की धूम
10
previous post