– नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लगी रही लाइन
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। सुबह से ही भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सबसे पहले सरयू में स्नान किया और इसके बाद नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध हो गए। नागेश्वर नाथ मंदिर से लेकर राम की पैड़ी तक दर्शनार्थियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बैरिकेडिंग करके भीड़ को रोका गया। छोटे छोटे जत्थों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति मिली। सुबह से शुरू हुआ दर्शन पूजन का दौर जारी है। नागेश्वर नाथ मंदिर के साथ श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी और रामलला का भी दर्शन किया। बड़ी संख्या में शिव भक्त छीरेश्वर नाथ मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि सरयू घाट पर बड़ी संख्या में शिव भक्त आते हैं सरयू के घाटों से जल लेते हैं और शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है सरयू में एसडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती की गई है लोकल स्तर पर गोताखोर और नावें लगाई गई हैं सरयू के घाटों पर बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने के लिए निवेदन किया जा रहा है खतरनाक स्थानों पर स्नान करने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है मंदिरों में आ रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं की गई हैं ट्रैफिक कंट्रोल के लिए रूट डायवर्जन किए गए हैं।