-बाराती के रूप में कस्बे के लोगों के साथ भूत पिशाच आदि लोग नाचते गाते चल रहे थे
गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मठ मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ी। मंदिरों में एक तरफ भक्ति गीत गुंजायमान हो रहा था तो वहीं दूसरी तरफ भक्तों के जयकारे से भी मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके साथ ही गोसाईगंज कस्बे के शगुन मैरिज हॉल के क्यों बारात की शोभा यात्रा भव्य झांकी के साथ निकाली गई शिव बारात की अगुवाई निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष हनुमान सोनी कर रहे थे।बारात में बाराती के रूप में कस्बे के लोगों के साथ भूत पिशाच आदि लोग नाचते गाते चल रहे थे।
बारात शगुन मैरिज हॉल से शुरू होकर कस्बे के भीटी चौराहा बस स्टैंड तेलियागढ़ होते हुए रामगंज जाकर पहुंची जहां पर भोलेनाथ के मंदिर में समाजसेवी हनुमान सोनी के द्वारा सात गरीब कन्याओं का विवाह कराया गया।जिसमें नगर के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। शादी संपन्न होने के बाद मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भोलेनाथ का जयकारा लगाया। समाजसेवी हनुमान सोनी के इस कार्यों की कस्बे के लोग प्रशंसा करते हुए कहाकि अगर इसी प्रकार एक दूसरे की मदद करते हुए एक एक गरीब कन्याओं की शादी करवाते हैं तो किसी भी गरीब की कन्या बगैर शादी की नहीं रह लाएगी और उस कन्या के आशीर्वाद से उसके शादी में सहयोग करने वालों को कभी किसी दुख तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
क्योंकि जब किसी गरीब की अंतरात्मा आशीर्वाद देती है तो भगवान भी उससे आशीर्वाद में शामिल होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं।वंही पौराणिक स्थल श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम पर श्री शिव विवाह महोत्सव का आयोजन हुआ। महोत्सव का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता विकास सिंह ने किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का आनन्द लिया।