-62 वर्ष आयु तक स्थाई कर 40000 रूपये वेतनमान निर्धारित किये जाने की मांग
अयोध्या। शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र को उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रेषित किया। मांगों के संबंध में जानकारी देते हुए श्री मिश्र ने बताया कि शिक्षामित्रों को 62 वर्ष आयु तक स्थाई कर उनको 40000 रूपये वेतनमान निर्धारित कर अनवरत दिया जाए।
महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के निकट विद्यालय में स्थानांतरित कर एवं पुरुष शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापसी के लिए एक अवसर दिया जाए। शिक्षा मित्रों को शिक्षक की भांति मेडिकल अवकाश, बीमा योजना एवं आकस्मिक अवकाश को 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक मान्य किया जाए। उक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
महामंत्री राम दर्शन यादव, आशुतोष प्रताप सिंह विजय कुमार ने बताया कि 20 वर्ष से लगातार कार्यरत स्नातक बीटीसी शिक्षामित्र अत्यल्प मानदेय के कारण बेहद परेशान है जिसे अविलंब बढ़ोतरी कर 40000 किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्गेश मिश्र, राम दर्शन यादव ,ओम प्रकाश यादव, आशीष श्रीवास्तव, आशुतोष प्रताप सिंह, विजय कुमार, संतोष पांडे, राम प्रकाश पाठक, सत्यपाल, रंजीत सिंह, विनोद यादव, ईश कुमार वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।