महापौर पद के लिए पेश की दावेदारी
अयोध्या। नगर निगम व निकाय चुनाव की बैठक में शामिल हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का वरिष्ठ भाजपा नेता और भावी मेयर पद के प्रत्याशी शरद पाठक बाबा ने अंगवस्त्र और कनक बिहारी की तस्वीर देकर स्वागत किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता बाद भावी मेयर पद के प्रत्याशी शरद पाठक बाबा ने बताया कि आज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का स्वागत किया और अपने मेयर पद की सीवी भी दिया और अपनी मेयर पद की दावेदारी पेश की।
बाढ़ पीड़ितों को दिया जायेगा मुआवजा : सूर्य प्रताप शाही
-सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों का लगातार सर्वेक्षण और राहत कार्य पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री खुद बाढ़ का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आपदा की वजह से जो भी नकसान हुआ है, उसका आकलन करें और बाढ़ पीड़ितों की उचित व्यवस्था कराई जाए। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने पार्टी नेताओं को निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति के तहत काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जहां भी जनधन की हानि या मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहां पर मुआवजे दिए जा रहे हैं।वहीं बारिश व बाढ़ से प्रभावित हुए किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को जो भी कठिनाइयां हो रही है, उसका समाधान किया जाएगा। कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि विभाग की तरफ से किसानों को 1 दलहन और तिलहन बीज के 10 लाख मिनी किट उपलब्ध कराया जा रहा है। सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, शरद पाठक बाबा व अन्य मौजूद रहे।