धूमधाम से मनाया गया शिक्षाविद डाॅ. एच.बी. सिंह का 78वां जन्मदिन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रख्यात शिक्षाविद, साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा एच बी सिंह का 78वां जन्मदिन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जिला इकाई व केटी पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा धूमधाम से स्कूल प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय क्षत्रिय समाजोत्थान समिति भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह रहे जिन्होंने तमिलनाडु से आकर जन्मदिन के कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ जिसका आयोजन स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के रूप में किया गया उसके बाद स्कूल के प्रबंधक व डा एच बी सिंह पुत्र डा राना रोहित सिंह द्वारा आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
डा एच बी सिंह की कार्यक्रम में अनुपस्थित कार्यक्रम में मौजूद लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बना रहा पर बाद में बताया गया कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उन्हें विश्राम की सलाह पर कार्यक्रम में नही आ सके। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अनेकों मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति से मौजूद लोगों का दिल जीता। जन्मदिन के अवसर पर श्री सिंह के सहयोगियों ने लोगों के समक्ष अपने विचार रखे और उनके कठिन परिश्रम से प्राप्त ऊंचाइयों के बारे में लोगों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि रामानुज सिंह,वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रीतम सिंह,क्षत्रिय समाज संरक्षक कमलेश सिंह,महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह फौजी,पूर्व नगरपालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती निर्मला सिंह,स्कूल के प्रबंधक डा राना रोहित सिंह,एस पी चैबे,नंद किशोर सिंह,क्रांति सिंह,महासभा के प्रांतीय सचिव डा दिलीप सिंह,रामकेर सिंह,रामकृष्ण सिंह,अश्वनी सिंह,राजेश सिंह,इं वी डी सिंह,साकेत महाविद्यालय के बनस्पति विज्ञान विभाग के डा वी डी सिंह,डा सीताराम अग्रवाल आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल प्रांगण में बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों ने बृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाटेश्वरी सिंह व स्कूल की अध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का समापन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाटेश्वरी सिंह ने आये हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya