-गहमागहमी के बींच प्राथमिक शिक्षक संघ सोहावल इकाई का हुआ चुनाव
सोहावल। प्राथमिक शिक्षक संघ सोहावल इकाई के चुनाव में दिन भर चली गहमागहमी के बीच हुए गुप्त मतदान के जरिए चुनाव में अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र वर्मा ने बाजी मारी जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिव बालक रावत को 128 मतों से पराजित किया। इसी ग्रुप के मंत्री के पद पर समीर सिंह 355 मर पाकर निर्वाचित घोषित किए गए जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी संजीत कुमार वर्मा 140 मत को 215 मतों से हराया जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर अपनी पता का फहराने में जमाल अहमद 375 मत लेकर कामयाब रहे जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शशिकांत तिवारी 118 मत को 257 मतों की बड़ी बढ़त से पराजित किया।
गलवार साल्हेपुर निमैचा प्राथमिक विद्यालय में सुबह से शाम तक चले इस चुनाव में कुल 513 शिक्षक मतदाताओं में से 498 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस शिक्षक संघ की शाखा में बतौर निर्वाचन अधिकारी रहे राम अनुज तिवारी जिला उपाध्यक्ष और सह निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ब्लाक अध्यक्ष मिल्कीपुर ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर पड़े मतों में 4 मत अवैध रहे तो मंत्री के पद पर तीन और कोषाध्यक्ष के पद पर 5 मतों को अवैध करार दिया गया। चुनाव परिणाम की घोषणा होने के तत्काल बाद ही तीनों पदाधिकारी ने अपने पद और गोपनीयता की भी शपथ ले ली। इस अवसर पर शिक्षक और शिक्षिकाओं में जबरदस्त उत्साह रहा।