‘‘गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में’’

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

महिलाओं की किसी भी स्थान पर बराबर की सहभागिता संस्था के विकास एवं सुदृढ़ संगठन का प्रमाण : कविंद्र प्रताप सिंह

-अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

अयोध्या। “गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में“ खिलाड़ियों को हार जीत की भावना से उठकर खेलना चाहिए। महिलाओं की किसी भी स्थान पर बराबर की सहभागिता संस्था के विकास एवं सुदृढ़ संगठन का प्रमाण है। यह हर्ष का विषय है कि इस प्रतियोगिता एवं साकेत महाविद्यालय में महिलाओं की अच्छी सहभागिता है । उक्त बातें कविंद्र प्रताप सिंह पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या क्षेत्र ने अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में साकेत महाविद्यालय में कहीं। विशिष्ट अतिथि उमानाथ कुलसचिव डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने कहा कि खेल छात्रों में आपसी सहयोग एवं टीम भावना को विकसित करते हैं ।

सम्मानित अतिथि प्रबंध समिति के अवैतनिक मंत्री आनंद सिंघल ने कहा कि खेल से छात्र छात्राओं में अनुशासन को बढ़ावा मिलता है। प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत किया। डॉ. सुरभिपाल अध्यक्षा संगीत विभाग के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ मिर्जा शहाब शाह ने किया। शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डॉ पूनम जोशी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ आशीष प्रताप सिंह सचिव क्रीडा परिषद डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध 35 महाविद्यालयों के 300 छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने बताया कि देव इंद्रावती महाविद्यालय अंबेडकर नगर ओवरआल चैंपियन रहा एवं नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज गोंडा रनर रहा।

इसे भी पढ़े  2027 में होगा व्यवस्था परिवर्तन : पल्लवी पटेल

समापन समारोह पर आयोजित 4 गुणे 100 मीटर दौड़ छात्रा में देव इंद्रावती महाविद्यालय अंबेडकर नगर ने प्रथम का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने द्वितीय एवं नंदिनी नगर महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की आयोजित 4 गुणे 100 मीटर दौड़ में का सु साकेत महाविद्यालय अयोध्या ने प्रथम, देव इंद्रावती महाविद्यालय अंबेडकर नगर ने द्वितीय।एवं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बाराबंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. अनिल सिंह मुख्य नियंता, डॉ. बी.डी. द्विवेदी छात्र कल्याण अधिकारी, डॉ. ओपी यादव परीक्षा प्रभारी, डॉ आशुतोष सिंह प्रवेश सह संयोजक, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ रमेश प्रताप सिंह, डॉक्टर कुमुद रंजन, डॉ अमरेंद्र बहादुर सिंह, डॉक्टर संतलाल एवं डॉक्टर उमापति ने अतिथियों को बुके एवं रामनामी अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों डॉ. अयूब सिद्दीकी ,डॉ. कपिल राणा ,डॉक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह, डॉ मनोज कुमार ,निर्णायक मंडल के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, सरवरे आलम, अभय श्रीवास्तव, आकाश सिंह, व्यवस्थापक हरीश श्रीवास्तव, अमन, उत्कर्ष ,अखिलेश ,रौनक ,शरद आदि का सराहनीय योगदान रहा । प्रतियोगिता में डॉक्. अकबर मेहंदी मुजफ्फर, डॉ. कनक बिहारी पाठक, डॉ अशोक कुमार राय, डॉक्टर कुमुद सिंह ,डॉ. बुशरा खातून, डॉ वंदना जयसवाल, डॉक्टर नीलम आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya