2014 में अपने गांव में सात स्वयं सहायता समूह बनाकर की शुरुआत
अयोध्या। मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती इसलिये परिश्रम करने से पीछे नही हटना चाहिये यह कहना है शबीना का जो समाज सेवा के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित हैं । मवई ब्लॉक के ग्राम सडवा की रहने वाली समाज सेविका शबीना खातून महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई वर्षों से कार्य कर रही हैं । शबीना के सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है । शबीना ने 2014 में अपने गांव में सात स्वयं सहायता समहू बनाकर शुरुआत की । फिर समूहों को छोटी-छोटी बचत करने के लिये प्रेरित किया।
साथ ही इन समूहों को सिलाई ,कढ़ाई, दस्तकारी, अचार, मुरब्बा, फूल की खेती, गन्ने की नर्सरी, दिया-बाती आदि लघु उद्योगों से जोड़ाद्य शबीना अब राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ कर कार्य कर रही हैं और 152 समूहों की देखरेख कर रही हैं, जिनमें लगभग 300 महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रहीं है। इसके अंतर्गत यूनिफॉर्म सिलाई ,मास्क सिलाई, आदि कार्य भी शामिल हैं। जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों को सरकारी विद्यालय की यूनिफॉर्म सिलाई का कार्य देकर प्रेरित किया गया।
इसमें समूह की महिलाओं ने सिलाई कर 6 लाख रुपए अर्जित किए। कोविड काल में भी महिलाओं को मिला सहयोग – लॉक डाउन के दौरान शबीना ने शहर से वापस आये मजदूरों को काम दिलाया, ग्रामीण व आम जान-मानस को सरकार की सभी योजनाओं से जोड़ा, विधवा पेंशन, सामूहिक विवाह, स्वाथ्य वीमा , माटी कला, विश्वकर्मा योजना आदि का लाभ भी दिलाया। शबीना ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मास्क निर्मित कर करीब 72 महिलाओं को लाक डाउन में रोजगार मुहैया कराया।
शबीना ने कोविड काल में भी कार्य कर रहे मवई के पत्रकारों को निःशुल्क मास्क का वितरण कर सम्मान प्रदान किया। करीब 6 हजार गरीब व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क वितरण कर चुकी हैं, साथ ही स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कम कीमत में लोगों को मास्क उपलब्ध करवाया रही हैं। अब तक समूह लगभग घ् 25000 का मास्क की बिक्री कर चुका है, इनके द्वारा नेक कार्य की लोगों ने खूब सराहना की द्य लगातार 3 वर्षों से अयोध्या दीपोत्सव में समूह द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है । इस वर्ष 4 लाख 50 हजार दिया-बाती समहू के द्वारा दिया गया। शबीना ने वर्ष 2016 से अब तक स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर स्वच्छाग्रही के रूप में काम किया, अपने गांव विकास खंड को खुले में शौच से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई जिसके लिये उन्हें कई बार जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी, डीआईजी , विधायक द्वारा सम्मनित किया गया । शबीना को कई विभागों से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, आत्म निर्भर वा स्वावलंबी अयोध्या , समूह में उत्कृष्ट कार्य प्रर्दशन के लिये 4 बार, स्वच्छ भारत मिशन 7 बार, खेलों अयोध्या ,जीतो अयोध्या, मिशन शक्ति में 2 बार ,कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।