अयोध्या। गुरुनानकपुरा हैदरगंज में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व पर मनाया गई गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा को नानक पुरा में लगातार 9 नवंबर से 19 नवंबर तक गुरु नानक जयंती के प्रकाश पर्व पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए जिस के क्रम में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया शुक्रवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुरुनानक पुरा में शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून से आए रागी जत्थे ने कीर्तन किया शब्द कीर्तन के दौरान बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जसवीर सिंह सेठी व उप प्रधान प्रतिपाल सिंह गांधी ने कहा कि सिक्खों के प्रथम गुरू रहे गुरू नानक देव जी ने अपने समय में हिंदू और मुसलमानों पर समान रूप से प्रभाव डाला था. सामाजिक और जीवन से संबंधित कुरीतियों को खत्म करने उपदेश देने के साथ उन्होंने ईश्वर प्राप्ति की ऐसी आध्यात्मिक राह दिखाई थी जो आम लोगों के लिए सहज थी जिसमें किसी तरह के कर्मकांड और प्रपंच नहीं थे. गुरु नानक देव जी की जन्मतिथि कार्तिक पूर्णिमा का दिन मानी जाती है जो दिवाली के 15 दिन का बाद आती है. सिख समुदाय के लोग इसी दिन उनका जन्मदिन पूरबपर्व या प्रकाशोत्व के रूप में मनाते हैं ।