दुल्हन के प्रेमी द्वारा की गयी हत्या‚ शौंच करने गया था दूल्हा
मिल्कीपुर। दुल्हन के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर लघु शंका के लिए गए दूल्हे पर कैंची से हमला कर गोद-गोद कर मौत के घाट उतार दिया | मामला कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली गांव का है जहां सीता राम की लड़की पिंकी की बारात इनायतनगर थाना क्षेत्र के महुलारा गांव से आई थी ।जनवासे में पहुंची बारात की घरातियों ने खूब खातिरदारी की। रात करीब 12 बजे लावा मांगने की रस्म की व्यवस्था की जा रही थी कि तभी शादी मंडप के पास बैठे दूल्हे सुरेंद्र (21) को लघुशंका की आशंका होने पर अपने एक रिश्तेदार के साथ पास ही भोला सिंह के खेत में चला गया। जहां पहले से ही मौजूद कामाख्या उर्फ लड्डू अपने साथी पिंटू पुत्र इंदल के साथ मिलकर कैंची से हमला कर दिया जब तक साथ गए युवक ने उन दोनों को रोकना चाहते तब तक एक आरोपी ने उसे पकड़ लिया घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाग निकले। शोर सुनकर पहुंचे बाराती और लड़की पक्ष के लोगों ने आनन-फानन में घायल दूल्हे को गाड़ी पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडासा लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कल्लू सिंह की सूचना पर पहुंचे कुमारगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी।
पुलिस ने हत्या अभियुक्तों को किया गिरफ्तार‚ कैंची बरामद
घटना की जानकारी के बाद इनायतनगर ,खंडासा पुलिस के साथ-साथ पीएसी व मिल्कीपुर रुचि गुप्ता सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर आरोपियों के घर दबिश दी जिसमें कामाख्या तथा लड्डू व पिंटू को घर के अंदर से खून से लथपथ पहने कपड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कैंची को बांस की कोठ से पुलिस ने बरामद किया | थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है| अभियुक्तो के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।