स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया की हुई बैठक
अयोध्या। स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) की आज संगठन कार्यालय सरयुविहार कालोनी में बैठक अनुराग यादव की अध्यक्षता व आर एन कबीर के संचालन में हुई। बैठक में एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह मौजूद रहे। बैठक में छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि एसएफआई का राष्ट्रीय पैमाने पर यह 50वां साल चल रहा है जिसके तहत आज अयोध्या में एसएफआई का होना अति आवश्यक है।
जिले में छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर अपने संघर्ष को तेज करने की बात छात्रों के बीच ले जाना होगा और संगठन में हजारों छात्रों को संगठन को जोड़कर छात्रों के मुद्दों को लेकर लड़ना होगा। बैठक को डाक्टर अनिल सिंह सम्बोधित करते हुए छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि छात्रों को अपनी शिक्षा व रोजगार की लड़ाई के लिए छात्रों को एकजुट करना होगा और तभी हम शशक्त आंदोलन खड़ा कर पाएंगे। बैठक में 13 छात्र मौजूद रहे जिसमे 5 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया जिसमें अनुराग यादव को सयोंजक चुना गया। अनुभव को सहसंयोजक चुना गया।रविन्द्र कुमार कबीर,देवेश,चांद को सदस्य चुना गया। नवनिर्वाचित सयोंजक अनुराग यादव ने कहा कि आज छात्रों की समस्याएं के लिए हमे एसएफआई के बैनर के नीचे एकजुट होकर संघर्ष करना होगा और तभी हम छात्रों की समस्याओं के लेकर लड़ सकेंगे ।आज मनमाना फीस बढ़ाई जा रही है छात्रों से मनमानी तरीके से फीस के नाम पर अबैध वसूली किया जा रहा है इसके खिलाफ हम लोगो को संघर्ष करना होगा। 27 अगस्त से सदस्यता अभियान संगठन चलायेगा। और इसी कड़ी में 27 अगस्त को साकेत महाविद्यालय में कैम्प लगाकर सदस्यता चला कर सदस्य बनाये जाएंगे। हमे साकेत महाविद्यालय, झुन झुन वाला और राजकीय इंटर कालेज में सदस्यता करके कमेटी बनाया जाएगा। बैठक में देवेश,चांद,रविन्द्र कुमार कबीर,संजय वर्मा,सौरभ तिवारी,अवनीश तिवारी,अनुभव सिंह यादव, चांद शेख,अमित यादव पूराबाजार,प्रमोद वर्मा, अनुराग यादव सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।