अयोध्या। स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया के सदस्यता अभियान के तहत आज दिशा कोचिंग में सयोंजक अनुराग यादव व रविंद कबीर और अनुभव के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चला कर 29 सदस्य बनाये गए।
सयोंजक अनुराग यादव ने कहा कि छात्रों के बीच मे सदस्यता करना बहुत अच्छा लगा रहा है और छात्र एसएफआई के सदस्य बन रहे है। रविन्द्र कबीर ने कहा कि आज शिक्षा के बाजारीकरण की कारण छात्रों को शिक्षा से बंचित होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अवध विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म का दोगुना फीस बढ़ा कर गरीब छात्रों को परेशान किया जा रहा है संगठन इसके खिलाफ छात्रों को एकजुट करके आंदोलन करेगा और न्यू एजुकेशन पालशी के विरोध में संगठन 30 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेगा। संगठन लगातार सदस्यता अभियान चलाकर नवंबर माह में जिला सम्मेलन कराएंगे।
एसएफआई ने चलाया सदस्यता अभियान
23
previous post