रोड़ा बन रहे व्यापारियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की तैयारी
सोहावल। सुचित्तागंज बाजार में बन रही सड़क और नाला निर्माण प्रशासन की नाक का प्रश्न बन गया है। इसे पूरा कराने के लिए लोक निर्माण विभाग रोड़ा बन रहे व्यापारियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की तैयारी में है। दिन में मार्ग बाधित न हो और भीड़ से बचने के लिए विभाग ने अब रात में खुदाई कराने का फैसला लिया है। सोमवार को पक्षपात का आरोप लगाकर नाला निर्माण में रोड़ा बन रहे कुछ व्यापारियों ने नाले का निर्माण कर रहे मजदूरों को रोक दिया। खुदाई कर रही मशीन को आगे नहीं बढ़ने दिया।विभाग के अमीन ने सोमवार को उप-जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई नाप व निर्देश का हवाला कराना चाहा लेकिन असफल रहे।खुदाई में सामने आ रहे कुछ रिहायशी मकानों के मालिकानों का आरोप है।निर्माण इकाई के लोग कुछ दबंग और सियासी व्यापारियों के दबाव में पक्षपात कर रहे है।नाले की खुदाई टेढ़ी कराई जा रही है।व्यापारियों का कहना है सड़क के दोनों तरफ निर्धारित सीमा में एक साथ कराई जाय।इस सम्बन्ध में पूंछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के ए ई ए के तिवारी ने बताया नाला निर्माण रुका नहीं है।सड़क पर यातायात जाम न हो और भीड़ का लाभ अवैध कब्जेदार न उठा सकें इसलिये अब रात में खुदाई कराई जाएगी।नाप और निशानदेही के साथ ही नोटिश कई महीने पहले ही दी जा चुकी है।