व्यापारी खुद चला रहे अपने घरौंदे पर हथौड़ा
सोहावल। नगर पंचायत घोषित सुचित्तागंज बाजार के व्यापारियों की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है।बाजार के मध्य बनने वाली दो लेन की सड़क अभी अधूरी पड़ी है।सड़क के बाद बनने वाले नाले की खुदाई शुरू करा दी गयी है।इसकी चपेट में दर्जनों दुकानें आएंगी।जिसे हटाने में व्यापारियों को अपने ही हाथों अपने घरौंदा पर हथौड़ा चलाना पड़ सकता है। पिछले छः महीने से व्यापार चौपट करने का सबब बन रही लोक निर्माण विभाग की सड़क का निर्माण शुरू हुआ कि बरसात आ गयी।निर्माण इकाई के ठेकेदारों ने गड्ढा खोद गिट्टी भरकर इतिश्री कर लिया।सड़क खुदाई में जल निकासी के लिए बनी नाली खत्म हो गई।बरसात के साथ घरों का गंदा पानी सड़क पर आ गया।बची खुची सड़क भी गड्ढे में तब्दील हो गई।राहगीर भी अब बाजार के मध्य घुसने से कतराते हैं।शुक्रवार को सड़क से जुड़े नाले के ठेकेदार ने रेलवे फाटक से नहर पुल तक नाला निर्माण के लिए जीसीबी लगाकर खुदाई करवाई तो व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।सड़क की चौड़ाई से अतिरिक्त ली जा रही लगभग डेढ़ मीटर चौड़ाई की नाले की खुदाई दर्जनों व्यापारियों को मुसीबत में डालेगी।अब तक अवैध अतिक्रमण किये बैठे कई दुकानदारों ने अपने ही हाथों अपने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है।पूंछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि बरसात के कारण सड़क निर्माण रुका है।इससे पहले आधा मीटर चौड़ाई का नाला दोनों तरफ विभाग बना रहा है।लेकिन निर्माण के लिये हो रही चौड़ी खुदाई की जगह व्यापारियों को छोड़ना ही पड़ेगा।इसके लिये व्यापारियों को पहले ही नोटिस दी जा चुकी है।