-निकाय व स्नातक चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों व निकाय चुनाव, स्नातक चुनाव की तैयारी के सन्दर्भ में भाजपा की नंदीग्राम में बैठक आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व स्वास्थ्य मेला, मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, स्वच्छता अभियान, जल ही जीवन कैच द रेन, वोकल फार लोकल, कृत्रिम अंगों का वितरण कैम्प शामिल है।
उन्होने बताया कि 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती प्रत्येक बूथ पर मनायी जायेगी। जिसमें उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। उनकी विचारधारा के आधार पर पार्टी को सर्वस्पशी व सर्वव्यापी बनाने का संकल्प लिया जायेगा। सभी बूथों पर मन की बात सुननें की व्यवस्था की जायेगी। इसके उपरान्त विविधता में एकता, अभिनंदन पत्र, प्रबुद्धजन सम्मेलन, कोविड टीकाकरण केन्द्रां पर स्टाल, टीबी मुक्त राष्ट्र, पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
पखवारे का समापन गांधी जयंती पर किया जायेगा। जिसमें खादी की खरीद व जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि निकाय चुनाव व स्नातक चुनाव को लेकर हमें अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना होगा। जिसके लिए बैठकें करकें अपनी कार्ययोजना बना लेनी चाहिए। इस अवसर पर राममोहन भारती, निजामुद्दीन, शिवम सिंह, अमरनाथ वर्मा, प्रेम मौर्या, धर्मराज वर्मा, सुनील, भरत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।