अयोध्या। देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें इसी भावना को ध्यान में रखते हुए वैश्विक आपदा काल मे नगर का कोई परिवार भूखा न सोए इसलिए सेवा भारती अयोध्या महानगर के तत्वाधान में देवकाली स्थित साकेत निलयम में समाजसेवियों के सहयोग से समाज में शासन द्वारा निर्देशित सामाजिक दूरी का पालन करते सेवा के संकल्प को सिद्ध करने हेतु आपदा राहत सहायता केंद्र स्थापित कर सेवाभावी कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर के जरूरतमंद परिवारों, गरीब, मजदूर, वंचितों के लिए समर्पित सेवा कार्य किये जा रहे है।जिसके अंतर्गत समाज के विभन्न सेवा भावी व्यक्तियों से भोजन के 300 से 500 पैकेट प्राप्त कर प्रशासन के सहयोग से वितरण की व्यवस्था को वितरित करने की व्यवस्था बनाई गई है । साथ ही समाज के सहयोग दान से एकत्र भोजन सामग्री, जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा 1 किलो दाल, 500 ग्राम तेल, नमक, मसाला, बिस्किट, साबुन, चायपत्ती आदि के बड़े पैकेट बनांकर विभिन्न नगरों की सेवा बस्तियों में नगर कार्यवाहों के माध्यम से वंचित मजदुर गरीब परिवारों को चिन्हित कर वितरण की योजना बनाई गई है जिससे जरूरतमंद के पास कम से कम एक सप्ताह का राशन उपलब्ध कराया जा सके।
इस व्यवस्था के तहत अब तक राम की पैड़ी , नयाघाट,कांशीराम कालोनी , रेतिया, ट्रांसपोर्टनगर, देवकाली, दर्शन नगर आदि स्थानों पर भी आवश्यकतानुसार लोगो को राशन उपलब्ध कराया गया है । सेवा भारती के अयोध्या विभाग संगठन मंत्री डा आनन्द कुमार ने बताया सभी स्वयंसेवक सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए लोंगो की लगातार सहायता करेंगे । स्वास्थ्य प्रकल्प प्रमुख डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख सहायता केंद्र पर पैकिंग कार्य मे लगे स्वयंसेवको को मास्क, अल्कोहल आधारित सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है ।
सह महानगर संघचालक श्री मुकेश तोलानी ने जी यह विश्वास भी दिलाया कि प्रशासन को किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी तो महानगर से स्वयंसेवक सहयोग हेतु तैयार रहेंगे। साकेत निलयम में चलने वाले सेवा केंद्र की व्यवस्था में हरिश्चंद्र, महानगर प्रचारक अनिल , महानगर सेवा प्रमुख श्री संतोष, राशन संग्रह व आर्थिक सहयोग हेतु महानगर कार्यवाह देवेंद्र, सह महानगर कार्यवाह राहुल व महानगर सम्पर्क प्रमुख डॉ आलोक, पैकिंग व वितरण हेतु श्याम, विकल्प , रवि , आशुतोष सन्दीप आदि स्वयंसेवक लगाए गए है ।
24
previous post