ट्रांसपोर्ट नगर ने एकत्र कर सौंपी दो कुंतल राशन सामग्री
अयोध्या। कोरोना आपदाकाल में लॉक डाउन के समय भिन्न प्रदेशों से अपने घरों को वापस जा रहे मजदूरों का सिलसिला अभी भी जारी है, यद्यपि शासन द्वारा रेल व बसों की व्यवस्था के बाद पैदल यात्रियों की संख्या नहीं दिखती। ऐसे समय भी सेवा भारती अयोध्या महानगर द्वारा प्राइवेट या सरकारी वाहनों से आ रहे यात्रियों की सेवा के लिए देवकाली बाईपास स्थित आपदा राहत शिविर के माध्यम से काढ़ा वितरण, जलपान हेतु लाई चना, गुड़, बिस्कुट, भोजन पैकेट, पानी पाउच आदि की अविरत सेवा जारी है। 57वें दिन सेवा संयोजन कर रहे बालेंद्र भूषण सिंह ने बताया हमारे निष्ठा पूर्वक सेवा कार्यों को देखते हुए ही समाज सहयोग भी कर रहा है। शिविर में उपस्थित डा उपेन्द्रमणि ने कहा सेवा भाव के कार्यों का आकलन समाज करता है तो उसमें भी सहयोग की प्रेरणा जागृत होती है इस प्रकार सेवा भाव से सामाजिक बंधुत्व जागरण की यात्रा में सहयात्री की सेवा भारती समाज को जोड़ने का कार्य भी कर रही है। दिनाधिकारी बालेंद्र भूषण ने बताया प्रचारक अनिल, मुकेश तोलानी, अमित, अतुल चतुर्वेदी, श्याम जी, एड राकेश, वेद, सरदार अजीत सिंह, राहुल सिंह, रामसहाय तिवारी, रमेश पांडे, आदि सेवा में नियमित सहयोग कर रहे हैं। वैष्णोपुरम ट्रांसोर्टनगर से सुनील तिवारी द्वारा बस्ती से प्रत्येक घर से अनाज, राशन व सब्जियां एकत्र कर 2 कुंतल का सहयोग शिविर में किया जिसमे सन्तोष, श्यामू, जय प्रकाश, आशीष, मनीष, छाया, धर्मेंद्र सिंह आदि ने सहयोग किया।