गंभीर रूप से झुलसे मासूम की इलाज के दौरान मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अग्नि पीड़ितों से मिले रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव

रुदौली-अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के दो गावो में अग्निकांड में एक मासूम की मौत हो गई तो वही 6 लोगो के घरों की गृहस्थी जल गई। पहली घटना शनिवार की रात घटी जहाँ ग्राम कसारी निवासी मोहम्मद जलील के घर में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई।हल्ला गोहार सुनकर आये ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।आग लगने के दौरान घर के सभी लोग अपनी जान बचाकर बाहर भाग आये।परन्तु जलील का 6 वर्षीय पौत्र शहनवाज पुत्र जमील घर से नही निकल पाया और वह आग की लपटों में घिरकर बुरी तरह झुलस गया।परिवारीजन तत्काल उसे इलाज के लिए भेलसर स्थित एक निजी अस्पताल ले गये।जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।जहां उपचार के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई
इस अग्निहादसे में मोहम्मद जलील के घर की सारी गृहस्थी, अनाज,कपड़ा,बर्तन जलकर खाक हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार व् हल्का लेखपाल राजकुमार यादव ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौपने की बात बताई।
दूसरी घटना मवई के ही नेवरा गांव में हुई जहाँ गांव निवासी चार लोगों के घरों की गृहस्थी जल गई।ग्रामीणों ने बताया कि आग की आगोश में आकर गांव के कमलेश, रामनरेश,कन्हैया लाल, मुरारी के घर का सामान जल गया है।अग्निकांड में मौत की खबर पर तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए आनन फानन में मौके पर तहसीलदार शिव प्रसाद और राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार मौके पर पहुचे और घटना के बावत जानकारी हासिल किया।
तहसीलदार शिवप्रसाद ने बताया की रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को सहायता राशि का चेक दिया जायेगा।वही घटना की जानकारी मिलने पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने भी पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी हम पीड़ित परिवार के साथ है ।विधायक के साथ मिल्कीपुर ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव कसारी प्रधान कल्लन मास्टर निशार अहमद ,वंशीलाल,इस्माइल खा ,रमेश गुप्ता,अयोध्या प्रसाद, रामसिंह,सईद व दर्जनो लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya