-अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा के पास हुई दुर्घटना
अयोध्या। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। हादसा अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर थाना पूराकलन्दर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव स्थित शिव मैरिज लॉन के सामने सुबह करीब 4ः55 बजे हुआ। हादसा बोलेरो चालक के सोने से हुआ। सभी यात्री मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जनपद के रहने वाले थे और अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो अयोध्या की दिशा से आ रही थी और ट्रैक्टर-ट्रॉली बीकापुर की ओर जा रही थी। तभी दोनों आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मौके पर ही दो महिलाओं और बोलेरो चालक की मौत हो गई। मृतकों में अंकिता पटेल (25), मीराबाई (50) और बोलेरो चालक राम यश मिश्रा (50) शामिल हैं।
पूराकलन्दर थाने के प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बोलेरो चालक को झपकी आना प्रतीत हो रहा है, जिसके चलते वाहन सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। टक्कर के बाद बोलेरो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल अयोध्या भेजा गया।
घायलों में तनूजा पटेल (20), चित्रसेन पटेल (45), शशि पटेल (34), चंद्रकली पटेल (44), कुसुम पटेल (32), दीपक पटेल (25), शिवांश (3), आशीष पटेल, सहित कुल 11 लोग शामिल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गाड़ी में सवार यात्री ने बताया कि आधे घंटे पहले बोलेरो चालक को चाय पिलाया गया था, इसके बावजूद भी उसको नींद आ गई, जिससे यह सड़क हदसा हुआ।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति हो गई थी, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर नियंत्रित किया। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है।