विद्युत उपकेन्द्र रानीबाजार के पीछे मिला शव
अयोध्या। थाना पूराकलन्दर क्षेत्र के सरियावा गांव में एक सात वर्षीय बालक का शव विद्युत उपकेंद्र रानी बाजार के पीछे मिला। मासूम बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने राजा सिंह और कल्लू पासी के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
बीकापुर थाना क्षेत्र के निवासी राहुल सिंह पुत्र भगवान सिंह सरियावा गांव में विद्युत उपकेंद्र के पास किराए का मकान लेकर रहते हैं। शनिवार की देर शाम राहुल सिंह का पुत्र रितिक सिंह गायब हो गया। काफी तलाश के बाद देर रात विद्युत उपकेंद्र रानी बाजार के पीछे बालक का शव मिला। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह और पूराकलंदर थानाध्यक्ष मारकंडेय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने बताया कि मासूम बच्चे के पिता राहुल सिंह की तहरीर पर राजा सिंह और कल्लू पासी के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों की तलाश की जा रही।