मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालय यूपीएस कहुआ की छात्रा का चयन विद्याज्ञान स्कूल द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में कक्षा 7 के लिए हुआ है।
छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है।छात्रा नामिनी दूबे के चयन पर विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री भगवती प्रसाद यादव ने पहुंचकर छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।इस मौके पर खेल अनुदेशक वीरेंद्र कुमार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।