अग्नि पीड़ित व्यवसायी को मुद्रा ऋण के तहत दिया सात लाख

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

सिंडीकेट बैंक ने जलकर खाक हुए कुलदीप क्लाथ हाउस को पुनः शुरू करने के लिए दिया लोन

अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच सम्बद्ध अधिकार पार्टी के तत्वाधान में नहर बाग स्थित कपड़ा व्यवसायी कुलदीप क्लाथ हाउस की बीते दिनों हुई भीषण अग्निकाण्ड में जलकर खाक हो गई दुकान से सबकुछ नष्ट हो गया था। इस घोर विपत्ति के समय सबसे पहले व्यापार अधिकार मंच ने प्रथम चरण में ही सरदार कुलदीप सिंह को नगद एक लाख की तत्कालिक सहायता कर उन्हें ढाढंस बंधाया था तथा आगे भी सहयोग करने के आश्वासन के क्रम में द्वितीय चरण में आज सरदार कुलदीप सिंह को सिंडीकेट बैंक की नहरबाग स्थित मुख्य शाखा से मुद्रा ़ऋण योजना के तहत सात लाख रूपये का तत्काल ऋण उपलब्ध कराया जिससे पीड़ित व्यापारी अपना व्यवसाय पुनः सुचारू रूप से शुरू कर सके।
इस मौके पर व्यापार अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुशील जायसवाल ने सिंडीकेट बैंक मैनेजर प्रवीन रस्तोगी तथा प्रवीण केसरवानी जी सहित बैंक परिवार का संगठन व पदाधिकारियों की ओर से इतने कम समय में पीड़ित व्यापारी को ऋण सुविधा उपलब्ध कराये जाने कि इस त्वरित सहयोग के लिए ह्नदय से आभार व्यक्त किया तथा कहा कि सभी व्यापारियों को ऐसे समय में सही/गलत इंसान की पहचान कर एक-दूसरे पर भरोसा कर हमेशा एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर संगठन के महानगर अध्यक्ष रमेश जायसवाल, प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी, शैलेन्द्र सोनी (रामू), उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल (पप्पू), आकाश जायसवाल सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  7 फरवरी से 14 केन्द्रों पर शुरू होगी एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya