प्रशासन यात्रियों के भोजन-पानी की व्यवस्था में जुटा
अयोध्या। रेल मंत्रालय की नई व्यवस्था के तहत शीघ्र ही प्रवासी मजदूरों को लेकर विभिन्न प्रांतों से सात ट्रेनें फैजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बड़ी संख्या में ट्रेन से आने वाले प्रवासी मजदूरों व उनके परिवार की व्यवस्था की तैयारियों में जिला प्रशासन युद्ध स्तर से जुट गया है।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने कोविड-19 महामारी के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के चलते देश के विभिन्न प्रदेशों से विभिन्न ट्रेनों (श्रमिक स्पेशल) से आने वाले श्रमिकों/यात्रियों को फैजाबाद जंक्शन पर उतारने, उन्हें भोजन, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सुगमता से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने हेतु पूर्व में लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त लगाए गए अधिकारियों के साथ की बैठक। बैठक में जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारियों को ड्यूटी स्थल पर निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व में पहुंचने तथा कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए प्रभारी अधिकारी के बताए अनुसार पूर्ण तत्परता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जंक्शन पर यात्रियों को उतारने, उन्हें भोजन, पानी आदि उपलब्ध कराने तथा सुगमता से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने हेतु तीन पालियों ( पूर्वाहन 8 से अपराह्न 4 बजे तक, अपराह्न 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा रात्रि 12 बजे से पूर्वाह्न 8 बजे तक) में अतिरिक्त 22 अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए क्रमशः अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जो अपने-अपने निर्धारित समयावधि में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विशेष ट्रेनों के माध्यम से आने वाले प्रवासी श्रमिकों हेतु फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन की गई व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने हेतु रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया । इस दौरान जिलाधिकारी ने ट्रेन पहुंचते ही सभी श्रमिकों को भोजन के पैकेट एवं पानी की बोतल में उपलब्ध कराने व यात्रियों की यथाशीघ्र थर्मल स्कैनिंग कराकर व उनकी ट्रैवल हिस्ट्री को नोट करते हुए उनके गंतव्य तक भेजने के लिए वहां पर उपस्थित एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी व अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।