अयोध्या। शनिवार को सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जिला अस्पताल ब्लड बैंक में बड़ी संख्या में युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रत्यक्ष भागीदारी करने के साथ ही दर्जनों युवाओं ने नामांकन कर आने वाले समय में ट्रस्ट के तत्वाधान में रक्तदान शिविर में भागीदारी कर जनसेवा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीत बहादुर सिंह ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ संस्थापक रामानुज सिंह रामा, समाजसेविका रत्ना जायसवाल, युवा समाजसेवी सतवीर सांगा, डा0 मो0 सादिक, डा0 मंजूषा गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मपाल पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। के शिविर में रक्तदान करने वालों में सतवीर सांगा (देवकाली), सुमित श्रीवास्तव (सहादतगंज), शशिशेखर मिश्रा (अमानीगंज), अनुकूल गुप्ता (सहादतगंज), अखिलेश सिंह (शिवनगर) आदि प्रमुख लोग थे। शिविर के शुभारम्भ से पूर्व उपस्थित रक्तदाताओं एवं ब्लड बैंक के स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम आयोजक नामानुज जी ने बताया कि सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य अयोध्या के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ असहाय जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों का मानना है कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 450 मिली0 रक्त निकाला जाता है और यह 450 मिली0 रक्त तीन जिन्दगियों को बचा सकता है। सही समय पर रक्त न मिलने की वजह से देश में प्रतिवर्ष बहुत सारे जरूरतमंदों की मौत हो जाती है। सड़क दुर्घटना, गर्भावस्था से गुजर रही महिलाएं, बड़ी सर्जरी वाले मरीज, कैंसर के शिकार व्यक्तियों व थैलीसीमिया के शिकार बच्चों को सुरक्षित रक्त की बेहद आवश्यकता होती है। शिविर में महामंत्री सुधा सिंह, हेमंत सिंह, अमित श्रीवास्तव, अजीत सिंह, ब्लड बैंक की काउन्सलर ममता खत्री, विष्णु पाण्डेय, शिवा, मनोज मिश्रा, विन्देश्वरी प्रसाद जे0पी0 सिंह आदि मौजूद थे।
ट्रस्ट के शिविर में सात ने किया रक्तदान, दर्जनों ने कराया नामांकन
17
previous post