मवई। तहसील के मखदूम पुर गांव में एक गेहुं कें खेत में अचानक आग लग जानें कें कारण एक गरीब किसान कें अरमानों पर अग्नि देव नें पानी फेर दिया। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची तक तक पूरी फसल जल कर राख हो गयी।
गांव निवासी राजेश कुमार सोनी का सात बीघा गेहूं की तैयार फसल में दोपहर के समय पावर हाउस कें बगल ही स्थित खेत में अचानक आग की लपटें उठनें लगी ।आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने पेड़ पौधों की हरी शाखायें लेकर आग पर काबू पानें कें लियें दौड़ पड़े।इसकी सूचना ग्रामीणों फायर ब्रिगेड को दी गयी। मौकें पर पहुंची पटरंगा पुलिस भी ग्रामीणों कें साथ मिलकर आग बुझानें में काफी मेहनत की लेकिन जब तक आग पर पूर्ण रूप सें काबू पाया जाता तब तक राजेश सोनी की सात बीघा गेहुं जल कर राख हो गया ।और इसकें साथ ही लग भग बीस बीघा गेहूं का डण्ठल भी जल गया बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जल रही फसल को बुझाया।तहसीलदार शिव प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है मौके पर लेखपाल को भेजा गया है ।
आग में सात बीघा गेहूं जलकर राख
7
previous post