संस्कार स्वावलम्बन प्रशिक्षण के साथ पोषण व अन्य जरूरतों में सहभागी बनेगी सेवा भारती : दिनेश
अयोध्या। सेवा भारती अयोध्या महानगर द्वारा माँ सरस्वती संस्कार शाला व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र सहादतगंज सलारपुर में गरीब व निर्धन परिवारों के पंजीकृत बच्चे जो संस्कार शाला व किशोरी महिलाएं जो सिलाई कढ़ाई के प्रशिक्षण हेतु नियमित केंद्र पर आते हैं उन परिवारों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व अवकाश को बुलाकर अभिनन्दन करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप होली त्यौहार तक के लिए राशन उपलब्ध कराया गया ।
विभाग सन्गठन मंत्री दिनेश ने कहा जो परिवार सेवा भारती के प्रकल्पों से जुड़े हैं हम उनकी स्थिति आकलन के आधार पर हरसम्भव सहयोग का प्रयास करते रहेंगे। डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने स्वस्थ मन के लिए संस्कार व जीवन मे स्वावलम्बन के साथ स्वस्थ तन के लिए पोषण, बच्चो व माताओं को प्रोत्साहन देते रहने के लिए ऐसी योजनाओं का चिंतन व कार्यान्वयन के लिए सन्गठन मंत्री का आभार व्यक्त किया।
सन्चालन कर रहे मंत्री डॉ प्रेमचंद पांडेय ने सभी उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को नियम पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने का उत्साह भरा और महानगर में एक आदर्श केंद्र की शीघ्र स्थापना की जानकारी दी। संरक्षक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने प्रशिक्षिकाओं व केंद्र संचालिका कलावती के साथ बैठक कर सन्चालन समिति के स्वरूप की जानकारी व आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में पचास से अधिक परिवारों को प्रोत्साहन राशन वितरण किया गया। आयोजन में दिनेश, दुर्गा प्रसाद तिवारी,डॉ प्रेमचंद, डॉ उपेन्द्रमणि, डॉ आभा सिंह, डॉ सौरभ दीक्षित,दुर्गेश, जिला सेवा प्रमुख पुष्कर, स्वावलंबन प्रमुख अनीता द्विवेदी, कलावती, नमिता, रूही, जूही, शालिनी, अंजली, खुशी आदि व आस पास क्षेत्र की माताएं बहने व संस्कारशाला के बच्चे व उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।