रुदौली। भेलसर रुदौली मार्ग पर बन रहे रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज की ऊबड़ खाबड़ सर्विस रोड़ को दुरुस्त कराने की मांग निर्माण शुरू होने से लेकर अबतक चली आ रही है लेकिन निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके नतीजे आये दिन राहगीर दुर्घटना ग्रस्त होते रहते है।हाल ही में शांति कमेटी की मीटिंग में भी केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने भी इस ओर अधिकारियो का ध्यान आकर्षित कराया था लेकिन अधिकारियो की उदासीनता के चलते सर्विस रोड का दुरुस्ती करण नही हो सका।
इसी ऊबड़ खाबड़ सर्विस रोड का शिकार गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव भी हो गए।दिन में लगभग 12 बजे श्री यादव भेलसर से रूदौली की ओर जा रहे कि ऊबड़ खाबड़ सर्विस रोड पर अपनी बाइक समेत लड़खड़ा कर गिर गए जिससे उनके चेहरे पर काफी चोट आई उनकी नाक बुरी तरह से फट गई।खून से लथपथ हालत में राहगीरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुचाया।जहाँ चिकित्सक ने उनका उपचार किया। घटना की खबर मिलते ही युवजन सभा के प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात गजाली,विजय सिंह, इकबाल उस्मानी,अतीक खान,जफर,मसरूर,डॉ मुस्लिम व् रफीक सहित काफी तादाद में सपा कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर उनका हाल जाना।
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …