– रेजोनेन्स स्टडी सेंटर अयोध्या हुआ शुभारम्भ
अयोध्या। बसंत पंचमी के अवसर पर जनपद में रेजोनेन्स स्टडी सेंटर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीराम बल्लभाकुंज के अधिकारी महंत राजकुमार दास व विशिष्ट डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि के चीफ प्राक्टर प्रो. अजय प्रताप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन से किया। इस मौके मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षण कार्य में सेवा भाव का होना बहुत जरूरी है तभी हम सही लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। सेवा का भाव ही इंसान को जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाता है जिसके लिए मन के भीतर इसका समावेश जरूरी है। जिन बच्चों में प्रारंभ से ही सेवा की भावना का विकास किया जाता है वह आगे चलकर समाज में प्रतिष्ठा पाते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा-भाव को विकसित करने के लिए सबसे पहली कक्षा परिवार होती है जहां एक दूसरे की मदद की जाती है। इसके बाद शिक्षक उस भाव को निखारते हैं। इस अवसर पर सेंटर के निदेशक रितेश सिंह व जय प्रकाश गुप्ता के द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर चन्द्रशेखर सिंह, मुकेश श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।