असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा : धर्मचन्द यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-किनौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी ने वितरित किया कम्बल

मिल्कीपुर। विकासखंड मिल्कीपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा किनौली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी धर्मचंद यादव के द्वारा कोविड19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम सभा किनौली के प्रधान प्रतिनिधि धर्म चंद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की दीन और असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। असली सुख की अनुभूति ऐसे ही लोगों की सहायता करने से ही प्राप्त होती है । उन्होंने यह भी कहा कि यदि देश का हर सक्षम व्यक्ति असहाय और दुर्बल लोगों की मदद करने लगे तो निश्चित रूप से भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है । समाज सेवा की भावना ही व्यक्तियों को पशुओं से अलग करती है यही भावना हर भारतवासी के मन में होनी चाहिए क्योंकि समाज सेवा ही व्यक्ति को समाज में एक अलग स्थान दिलाती है । का क्रम में वृद्धि और असहाय लोगों के मनोरंजन के लिए संगीत प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम के दौरान 500 असहाय और वृद्ध लोगों को कंबल वितरित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान डॉ भागीरथ यादव ,भगवती प्रसाद यादव, राधेश्याम तिवारी ,अभिषेक यादव गंगाराम इंसान ,श्री चंद यादव ,हरीनाथ यादव ,जयकरन,राजकिशोर, पारसनाथ, उदय राज ,मोहम्मद इश्तियाक, पवन कुमार, रामदेव यादव सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya