चिकित्सा शिविर व भण्डारे का आयोजन कर अर्जित किया पुण्य
अयोध्या। प्रभु राम की नगरी की चौदह कोसी परिक्रमा पथ पर सेवा शिविरों की धूम रही। सरकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्थान-स्थान पर चिकित्सा व जलपान शिविरों का आयोजन किया। तमाम श्रद्धालुओं ने परिक्रमार्थियों के लिए भण्डारा की भी व्यवस्था कर पुण्य का लाभ अर्जित किया।
परिक्रमा के श्रद्धालुओं की सेवा की भावना को लेकर नाका मुजफ्फरा से रामनगर रोड पर स्थित आशाभवन पर केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत द्वारा परिक्रमा के श्रद्धालुओं हेतु निःशुल्क दवा वितरण एवं चोटिल श्रद्धालुओ हेतुमरहम पट्टी की व्यवस्था को लेकर एक चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में परिक्रमा के सुबह प्रारम्भ होते ही सम्पूर्ण दिनभर देर शाम तक लगभग 5400 श्रद्धालुओ को निःशुल्क दवा वितरण तथा 258 चोटिल श्रद्धालुओ की मरहम पट्टी की गयी । उक्त अवसर पर केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़कर कोई दूसरी सेवा नहीं होती है ऐसी सेवा में वास्वविक ईश सेवा होती है । केन्द्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल ने कहा कि दीनदुखियों की सेवा एक अच्छा कार्य है। इस मौके पर डॉ शैलेन्द्र विक्रम सिंह, जे0एन0 चतुर्वेदी, केशव बिगुलर, साकेत किशोर, तारकेष्वर शर्मा, सुप्रीत कपूर, अवधेश तिवारी, रोहिताश्वचन्द्र राजू, षिवजी गौड़, राजेश जायसवाल (राजू), विवेक साहू, प्रमोद जायसवाल, अवधेश अग्रहरी, अखिलेश पाठक, दीपक गौतम, बजरंगी साहू, अतुल सिंह, तरूण गुप्ता एवं राधेययाम यादव आदि तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग जिला अधिकारी आवास के पीछे राम वल्लभा भगवत विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक तिवारी द्वारा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए आयोजित दवा ,पानी व प्रसाद वितरण कैंप का उद्घाटन पूर्व मंत्री आनन्दसेन द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर मस्जिद को लेकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सरकार और प्रशासन को हर व्यक्ति को विश्वास और सुरक्षा का भरोसा देना चाहिए ताकि अमन चैन की अयोध्या नगरी में आपसी सौहार्द व भाईचारा बना रहे उन्होंने कहा कि भय व आतंक का माहौल बना हुआ है प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है की इसके लिए मोहल्ला ब्लॉक व हर गांव गांव, गली गली स्तर पर बैठकर कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं सपा के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि तमाम तरह की विभिन्न वैचारिक ऐतिहासिक सभ्यताओं को अपने आप में समेटे अयोध्या की धरती पर अमन चैन कायम रहे इसके लिए पूर्व मंत्री श्री सेन सभी धर्मों के प्रमुख लोगों से लगातार मिल रहे हैं और अमन चैन और आपसी सौहार्द बना रहे पर बातचीत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से प्रशासन के साथ सहयोग कर रही है और आगे भी करेगी।
कसौंधन वैश्य महासभा ने गुप्तारघाट पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता की अगुवाई में मेडिकल कैम्प लगाकर श्रद्धालुआें की सेवा की तथा घायल श्रद्धालुओं का उपचार किया। मेडिकल कैम्प का उद्घाटन विधायक रूदौली व सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति रामचन्द्र यादव तथा अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया। विधायक द्वय ने श्रद्धालुओं को उपचार हेतु दवाईयां का वितरण किया। मेडिकल कैम्प की देखभाल आनन्द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ0 आनन्द गुप्ता व उनकी टीम ने किया। विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि 14 कोसी परिक्रमा हिन्दू समाज की भगवान राम के प्रति आस्था का परिणाम है जिसमें बच्चों से लेकर वृद्धों तक परिक्रमा को पूरा किया जाता है इस दौरान लम्बी परिक्रमा के कारण बहुत से श्रद्धालु घायल व बीमार होते हैं। उनकी देखभाल के लिए कसौंधन समाज ने मेडिकल कैम्प लगाकर सराहनीय कार्य किया है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा मात्र ही अपार पुण्य को प्रदान करने वाली है। मेडिकल कैम्प में जिलाध्यक्ष के अलावा कसौंधन वैश्य महासभा के संरक्षक गोपाल जी गुप्ता, बृज किशोर गुप्ता, दिलीप गुप्ता, कसौंधन समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू कसौंधन, जिला महामंत्री ध्रुव कसौंधन, नगर अध्यक्ष प्रदीप कसौंधन प्रधान, नगर महामंत्री रामकृष्ण गुप्ता, महिला सभा की संरक्षक किरन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता कुंवर जी, अखिलेश वैश्य, बालकृष्ण वैश्य, अरविन्द कसौंधन, बैजनाथ कसौंधन, पवन गुप्ता, मनोज टेक्सटाइल, अजय, अरनव गुप्ता, विनोद गुप्ता, विजय गुप्ता, संदीप गुप्ता सहित कसौंधन समाज के पदाधिकारी शामिल रहे।
संजीवनी इलेक्ट्रो होम्यो क्लीनिक द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डा. सी.पी. शुक्ला ने किया । शिविर का आयोजन ककहरी बाजार निकट आकाशवाणी केंद्र पर लगाया गया है जो चौदह कोसी और पंचकोसी यात्रा जारी रहने तक स्वास्थ्य सेवाएं अर्पित करता रहेगा। उद्घाटन के पश्चात अपने संबोधन में डॉ. शुक्ला ने कहा कि श्री राम भक्तो को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना प्रशंसनीय कार्य है । संजीवनी इलेक्ट्रो होम्यो क्लीनिक बधाई की पात्र है । उद्घाटन समारोह में उपस्थित विशेष अतिथि अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला अयोध्या अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि रामभक्तो के स्वास्थ्य की रक्षा और अस्वस्थ को उचित चिकित्सा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता । शिविर में डाक्टर गौतम गुप्ता , एस के पाण्डेय , राकेश वर्मा डॉ0 अनुपमा तिवारी सहित आधा दर्जन चिकित्सक अपनी निष्काम और निस्वार्थ सेवाए प्रदान कर रहे है । उद्घाटन के इस अवसर पर हिन्दू महासभा के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह कमलेंद्र, रिपुदमन तिवारी , रामधन निषाद , जिला महामंत्री रवि भूषण दीक्षित , हिन्दू महिला सभा की जिला अध्यक्ष वंदना वर्मा एडवोकेट , अयोध्या महानगर हिन्दू महासभा अध्यक्ष अमर अग्रवाल एडवोकेट , हिन्दू विद्यार्थी सभा के जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सोलंकी , महानगर अध्यक्ष अंकित सोनकर सहित अनेक गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
चौदह कोसी परिक्रमार्थियों हेतु भीखापुर व रेतिया में लगाये गये मेडिकल कैम्पों का सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। भीखापुर में भाजपा व रेतिया में महिला मोर्चा द्वारा स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन किया गया था। सहादतगंज हनुमानगढ़ी पर आयोजित भण्डारे में भी सांसद लल्लू सिंह शामिल हुए। पूरे परिक्रमा पथ पर भ्रमण करके सांसद लल्लू सिंह परिक्रमार्थियों का हालचाल लेते रहे। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं को उच्च श्रेणी की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। अयोध्या को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है। यहां अंतराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन के साथ एयरपोर्ट जल्द अपने स्वरुप में आने वाला है। प्रभु राम की दुनिया की सबसे उंची मूर्ति श्रद्धालुओं व पयर्टकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनने वाली है। दीपोत्सव के आयोजन ने वैश्विक स्तर पर अयोध्या की संस्कृति को परिभाषित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, बाबू राम यादव, हरभजन गौड़, दीपक सिंह, लक्ष्मण वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, अशोका द्विवेदी, रीना द्विवेदी, शकुंतला गौतम तथा बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रामनगर में सिंधी समाज के लोगों द्वारा परिक्रमार्थियों के लिए भण्डारा का आयोजन किया गया ओम मोटवानी ने बताया कि भण्डारे में पूड़ी-सब्जी, दाल-चावल, तहरी, हलवा, पानी की बोतल, माजा, कोल्ड ड्रिंक आदि का वितरण सिन्धी समाज के प्रमुख लोगों द्वारा किया गया। शिविर में रामनगर पार्षद ओम प्रकाश अन्दानी, समाजसेवी ओम मोटवानी, सौरभ लखमानी, राजकुमार वरयानी, बलदेव आडवाणी, अशोक आडवाणी, राजेश चावला, जितेश राजपाल, सन्तोष रायचन्दानी, दिलीप बजाज, राजेश जसवानी, कैलाश साधवानी, सनी कोटवानी, गोपी आडवाणी, नितिन चावला, राजन संगतानी, राजा हेमनानी, परसराम हेमनानी, दिलीप लखमानी, प्रकाश नन्दवानी, सुनील रामानी, गणेश राय अदि लोग उपस्थित रहे।
ब्लूमिंग किड्स प्ले स्कूल धारा रोड़ पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डा. आर.बी. वर्मा ने परिक्रमार्थियों की जांच कर दवाएं वितरित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य रमा उपाध्याय, प्रबंधक विनय निषाद भी मरीजों की की सेवा में लगे रहे।