– निकाली गई जागरूकता रैली, पॉलीथिन मुक्त स्वच्छ पर्यावरण बनाने की लोगों से की गई अपील
सुलतानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर का चौथा कार्यक्रम दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना गीत व राष्ट्र गान के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में युवा एवं पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत कार्यक्रम अधिकारियों के साथ शिविरार्थियों नें गृह विज्ञान परिसर से चलकर टेढ़ुई बाजार होते हुए चीनी मिल तक पालीथीन मुक्त स्वच्छ पर्यावरण हेतु जागरूकता रैली निकाली एवं विभिन्न नारों जैसे पालीथीन भगाओ पर्यावरण बचाओ के माध्यम से राहगीरों, दुकानदारों व आवासीय व्यक्तियों को जागरूक किया। उसके बाद र्बौद्धिक कार्यक्रम के अन्तर्गत विधि संकाय के प्राध्यापक डॉ अवधेश कुमार दूबे ने पालीथिन मुक्त स्वच्छ वातावरण के निर्माण में स्थानीय स्तर से वैश्विक स्तर की भूमिका को रेखांकित किया तथा स्पष्ट किया कि एनएसएस के तत्वावधान में इस ध्येय की पूर्ति अवश्यंभावी है। साथ ही साथ युवाओं को जमाने की गति से अपने को संयुक्त रखते हुए नवीन व दक्ष तकनीकी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया। डॉ एसएन त्रिपाठी नें डॉ दूबे को इस बौद्धिक सत्र में अमूल्य उद्बोधन हेतु धन्यवाद प्रेषित किया एवं अग्रिम दिवस की कार्य योजना को संदर्भित करते हुए राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की। अन्य कार्यक्रमाधिकारिओं यथा डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ पुष्पा मौर्य, डॉ रवि प्रकाश मिश्र ,डॉ अवधेश प्रताप सिंह व कार्यक्रम सहायक मेवालाल की उपस्थित व सहयोग रहा।