अयोध्या। निर्वाणी अनी अखाड़े के श्री महंत धर्मदास ने राम जन्मभूमि के पूजा का अधिकार हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को लीगल नोटिस भेजा था। नोटिस के बाद भीतर खाने हलचल मची दो विहिप के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक मनाने पहुंच गए। बंद कमरे में मनुहार की और मना लिया तथा भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत के लिए ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण पत्र सौंपा।
पौराणिक पीठ हनुमानगढ़ी से जुड़े निर्वाणी अनी अखाड़े के महंत धर्मदास ने राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियों के बीच अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को लीगल नोटिस भेजा था। नोटिस में महंत धर्मदास का कहना था कि गर्भगृह पर रामलला के मूर्तियों के प्रकटीकरण के बाद उपजे विवाद में सरकार की ओर से पूजा अर्चना पर रोक तक उनके गुरु अभिराम दास पूजा अर्चना कर रहे थे। कानूनी विवाद में यह मामला अदालत से लेकर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने प्रकरण का फैसला कर दिया है ऐसे में फैसले के बाद राम जन्मभूमि में उनके पूजा पाठ के अधिकार को बहाल किया जाए। लीगल नोटिस को लेकर भीतर खाने हलचल मची तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश जी गुरुवार की शाम गुरुवार की शाम महंत धर्मदास के आवास पहुंच गए।बंद कमरे में महंत धर्मदास से मुलाकात की। बताया जाता है कि मनुहार के बाद उन्होंने महंत धर्मदास को मना लिया।अब महंत धर्मदास। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। विहिप संरक्षक की ओर से उनको भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ram ramdir ayodhya निर्वाणी अनी अखाड़े के श्री महंत धर्मदास भेजा लीगल नोटिस मिला भूमिपूजन का आमंत्रण
Check Also
मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
-रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन अयोध्या। महापौर …