अलग-अलग गांवों की घटना, तफ्तीश में जुटी पुलिस
रूदौली। जनपद में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं इसी कड़ी में कोतवाली रुदौली कोतवाली क्षेत्र में दो सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया गया। अलग-अलग गांवों के युवकों की हत्या हो गई, दोनों घटनाओं में पुलिस की टीमें तफ्तीश कर रही हैं। वारदात की वजह खंगालने के लिए एक्सपर्ट टीमों को उतारा गया है। सीओ धर्मेंद्र यादव दोनों जघन्य वारदातों में तफ्तीश स्वयं कर रहे हैं वहीं पुलिस को परिजन की ओर से तहरीर मिलने का भी इंतजार है।
पहली घटना सहनी गांव की है। जहां के निवासी किशन की भिटौरा लौटनबाग के पास सड़क पर शव बरामद हुआ है। इसके पीछे तमाम वजह तलाशे जा रहे हैं। इसके अलावा एक और सनसनीखेज वारदात को बनगांवा पुलिया के पास माइनर किनारे अंजाम दिया गया है। जिसमें जलालपुर गांव निवासी कंधई लोधी (23) पुत्र फूलचंद्र की लाश मिली है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्यारों ने कंधई को बेरहमी से काट डाला है। चर्चा यह भी है कि साल भर पहले सरैंया गांव की एक किशोरी के मामले को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। बताया यह भी जाता है कि किशोरी को कंधई लेकर फरार हो गया था। कुछ लोगों के हस्तक्षेप पर सुलह समझौता हो गया था। लेकिन बाद में फिर से तनातनी बरकरार थी। बताते चलें कि मृतक कंधई की रहीमगंज गांव निवासी पत्नी ने साल भर पहले फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। अब युवक कंधई सोमवार को घर से परदेस जाने की बात कहकर निकला था लेकिन मंगलवार की सुबह उसकी लाश बनगांवा गांव के पास बरामद हुई तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस बावत सीओ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कई टीमें लगाई गई हैं।