– रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल को पोस्टमैन प्रतिदिन करें वितरण
अयोध्या। प्रधान डाकघर में मण्डल के सैकड़ों पोस्टमास्टर एवं डाक सहायक को रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल को पोस्टमैन द्वारा प्रतिदिन वितरण करने के लिए प्रशिक्षण अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह की अध्यक्षता में ट्रेनर अतुल उपाध्याय ने दिया । अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने पोस्टमैन द्वारा किए जा रहे रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल के प्रतिदिन वितरण नही किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया और पोस्टमास्टर को हिदायत दिया कि जो भी रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल जिस दिन आये उसी दिन किसी भी परिस्थिति में पोस्टमैन मोबाईल के द्वारा वितरण सुनिश्चित किया जाये ।
प्रशिक्षण के दौरान ही अन्य साफ्टवेयर की भी जानकारी पोस्टमास्टर को श्री उपाध्याय ने दिया साथ ही पोस्टमास्टर व डाक सहायक को मोबाईल एप से वितरण के गुर भी खुद ही सिखाया । इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर एस आर गुप्ता मौजूद रहे ।