फिल्म राममंदिर लीगल केस की प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राममंदिर के रियल हीरो रहे आंदोलन कारियों पर चल रहा फिल्म निर्माण

अयोध्या। फिल्म राममंदिर के लीगल केस में वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेन्द्र त्रपाठी ने राममंदिर आंदोलन में सीबीआई कोर्ट में दी गयी गवाही व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1991 में राम लला के दरबार मे लिए गए राम मंदिर निर्माण की संकल्प कथा की रियल कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में अपने किरदार के माध्यम से देश दुनियां के दर्शकों को रूबरू होकर आंखों देखी घटना का रियल स्टोरी बताएंगे।

इस फिल्म का निर्माण जानेमाने फिल्मो के प्रख्यात हास्य फिल्म अभिनेता स्व राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव के द्वारा फ्लाइंग ड्रीम्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले राममंदिर आंदोलन पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म अयोध्या राम मंदिर लीगल केस पर राममंदिर के रियल हीरो रहे आंदोलन कारियों पर फिल्म निर्माण चल रहा है इस फिल्म की शूटिंग जानकीघाट बड़ा स्थान सरयू नदी, राम की पैड़ी, सूर्य कुंड, गुप्तारघाट, कनक भवन, दशरथ महल, बाल्मीकि भवन आदि स्थानों पर चल रही है

इस फिल्म में रसिक पीठाधीश्वर महन्थ जनमेजय शरण महराज श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास सास्त्री निर्मोही अखाड़े के श्रीमहंत दिनेन्द्र दास बड़ा भक्तमाल के श्रीमहंत अवधेश दास दिगम्बर अखाड़े के श्रीमहंत सुरेश दास पूर्व सांसद डॉ राम विलास वेदांती बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई रहे इकबाल अंसारी सहित प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी हिंदूवादी नेता सन्तोष दुबे का रियल किरदार दिखाया जा रहा है

इस फिल्म में राममंदिर आंदोलन का कोर्ट कचहरी का कानूनी पहलुओं पर विशेष आकर्षण आजकल शूटिंग चल रही है जिसमे वर्ष 1990 गोलीकांड व 6 दिसंबर1992 की ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र है साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा रामलला के दरबार मे किया गया 1991 संकल्प कथा का भी चित्रण किया जा रहा है

इसे भी पढ़े  बीकापुर विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपा मांग पत्र

इस फिल्म के डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव व प्रोड्यूसर अंतरा श्रीवास्तव व प्रोड्यूसर सरित अग्रवाल एसोसिएट प्रोड्यूसर राहुल कपूर शाहफाह्द खान एसोसिएट डायरेक्टर व सिनेमाटोग्राफर राकेश रावत आदि दिन रात फिल्म बनाने में उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya