अयोध्या। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अलोकतांत्रिक ढंग से गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा श्रमिकों के लिए 1000 बसों की व्यवस्था जो उनको घर पहुंचाने के लिए किया था उन बसों को कंडम बताकर अनुमति नहीं दिया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन बसों से श्रमिकों को उनके घर भेजने की मांग करने पर उनके ऊपर मुकदमा करके उन्हें जेल भी दिया गया और अब जब उनकी जमानत की बात आई तो उसमें भी साजिश की गई लोकतंत्र में विपक्ष द्वारा जमीन पर अगर सरकार द्वारा जेल भेजा जाने लगा तो यह पूरी तरह अनैतिक होगा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से सत्ता की मर्यादा के अनुरूप काम करके उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अविलंब रिहा किए जाने की मांग की साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के निजी सचिव श्री संदीप सिंह के ऊपर भी फर्जी मुकदमा किए जाने की निंदा करते हुए उसे भी रद्द करने की मांग की डॉक्टर खत्री ने कहा लाख डाउन के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वह ध्वनि नहीं की जा रही है जो होना चाहिए क्योंकि आज महामारी से सबको लड़ने की जरूरत है जिसके लिए लाख डाउन की पालन करने की जरूरत है डॉक्टर खत्री ने फैजाबाद के जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन चिकित्सकों सफाई कर्मियों वह विभिन्न सामाजिक संगठनों की सराहना करते हुए कहां इस कोरोना की महामारी में पर सभी में बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं उसकी मैं भूल भूल प्रशंसा करता हूं पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव महानगर अध्यक्ष अकबर अली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह उग्रसेन मिश्रा पूर्व प्रदेश सचिव सुनील पाठक उमेश उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से थे।
17
previous post