Breaking News

मिशन शक्ति व साइबर सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

अयोध्या। भवदीय पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति एवं साइबर सुरक्षा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विजयपाल सिंह एस॰पी॰ सिटी,  श्रुति गुप्ता पी॰पी॰एस॰ अधिकारी एवं  रत्ना एस॰ओ॰ महिला थाना अयोध्या थीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ कक्षा 9 एवं 11 के बच्चों को उनके परीक्षा परिणाम के साथ उत्कृष्ट अंक पाने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मास्टर नितिन मिश्रा ने कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं वाणिज्य वर्ग में ओम श्रीवास्तव व प्रज्ज्वल तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 में भूमिका मिश्रा ने सर्वोच्च अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं उत्कर्ष वर्मा द्वितीय व अंशुमान सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर वी॰पी॰ सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से कहा कि कोविड के इस संक्रमण काल मे भी शिक्षक-शिक्षार्थी ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़े रहे। उन्होने बच्चों को स्वस्थ एवं सुन्दर वातावरण प्रदान करने की अपील की। उन्होने अपने उदबोधन में पुत्रात् शिष्यात् पराजयं की अच्छी व्याख्या की तथा महिला सुरक्षा व यातायात सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइने जैसे- 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इनकी उपयोगिताओं पर प्रकाश डाला और कहा कि इन हेल्पलाइनों पर शिकायतकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखी जाती है। इसलिए किसी छात्रा को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वह बेझिझक शिकायत दर्ज करवा सकती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि  श्रुति गुप्ता ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम का प्रारम्भ  मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह में किया था। इसका उद्देश्य है नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बनम्। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि वैसे हमारे वेदों, पुराणों और उपनिषदों में नारी को शक्ति के रुप में पूजा गया है परन्तु प्रत्येक समाज में थोड़ी बहुत बुराईयाँ आ जाती हैं। इसलिए इनको दूर करने के लिए नियम-कायदों का सहारा लिया जाता है। साइबर क्राइम और सोशल मीडिया से होने वाली समस्याओं को छात्र-छात्राओं से साझा करते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक तरीके से क्राइम को किया जा रहा है। जैसे साइबर बुलिंग, साइबर स्टाॅकिंग, वीडियो माफिंग आदि। आई॰टी॰ एक्ट 66बी, सी, डी, ई का जिक्र करते हुए कहा कि इन एक्ट के द्वारा साइबर अपराध पर काबू पाने का प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम में अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण देते हुए भवदीय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य  एम॰डी॰ ओझा ने मुख्य अतिथि विजयपाल सिंह एवं श्रुति गुप्ता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार हुआ है तथा साइबर अपराधों से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हुई है। इसके पूर्व भवदीय पब्लिक स्कूल की निदेशक डाॅ॰ रेनू वर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम भवदीय ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक मिश्री लाल वर्मा, चेयरमैन इं॰ पी॰एन॰ वर्मा, प्रबन्धक डाॅ अवधेश कुमार वर्मा, अतुल श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्य श्रीमती नीता मिश्रा, मीडिया प्रभारी  राहुल तिवारी,  अलोक ठाकुर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाव्या सक्सेना एवं  अरुण जायसवाल ने किया।

इसे भी पढ़े  एनसीसी कैडेटों ने निकाली साइकिल रैली

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन

-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.