अयोध्या। फैजाबाद डायबिटीज एसोसिएशन ने एपीआई यूपी चैप्टर के तत्वाधान में कृष्णा पैलेस में संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह व डाॅ0 नानक सरन ने किया। वक्ताओं में बी0एच0यू0 के प्रोफ0 डाॅ0 मधुकर राय, लखनऊ से डाॅ0 नकुल सिंन्हा, डाॅ0 कौसर उस्मान, डाॅ0 के0के0 सावलानी, डाॅ0 एन0एस0 वर्मा, डाॅ0 संजय टंडन, डाॅ0 साजिद अंसारी एवं फैजाबाद के डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह ने फैजाबाद, सुल्तानपुर एवं अम्बेडकर नगर के 100 से अधिक डाॅक्टर्स को सम्बोधित किया। गुर्दे के बीमारीओं, पैरों में सूजन, थायराॅइड, डायबिटीज, इकोकार्डिओग्राफी और ब्लड प्रेशर से सम्बंधित नई जानकारिओं से चिकित्सकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ0 सुमिता वर्मा एवं सुल्तानपुर के डाॅ0 पवन कुमार सिंह ने किया। फैजाबाद से डाॅ0 के0पी0 दूबे, डा0 आर0बी0 वर्मा, डाॅ0 एस0पी0 बंसल, डा0 के0एस0 मिश्रा, डाॅ0 आर0पी0 राय, डाॅ0 एस0के0 पाठक, डाॅ0 आर0 यश पांडे, डाॅ0 वी0के0 गुप्ता, डाॅ0 अरूण जायसवाल, डाॅ0 शिवेंद्र सिन्हा, डाॅ0 राजेन्द्र कुमार बनौधा, सुल्तानपुर से डाॅ0 जे0पी0 सिंह, डाॅ0 आशीष, डाॅ0 आर0 ए0 वर्मा प्रमुख रहेे।
डायबिटीज एसोसिएशन द्वारा संगोष्ठी का हुआ आयोजन
5
previous post