Breaking News

अटल जयंती की पूर्व संध्या पर हुई गोष्ठी, अर्पित की श्रद्धांजलि

अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95 जयंती की पूर्व संध्या पर रिकाबगंज स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में भाजपा महानगर कार्यकर्ताओं ने एक गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय राजनीति में उनका योगदान और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता दिनेश जायसवाल ने कहा कि उनके निर्णय लेने की क्षमता, वाकपटुता और हंसमुख स्वभाव न सिर्फ विरोधियों को भी आकर्षित करती थी बल्कि सभी उनके कायल भी हो जाते थे। एक बार कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 नरसिम्भा राव जी के आग्रह को स्वीकार कर जिनेवा शिखर सम्मेलन में काश्मीर पर भारत का पक्ष रखने के लिए गये, पाकिस्तान के काश्मीर में जनमत संग्रह कराने का जवाब देते हुए अटल जी ने कहा था जनमत संग्रह सिर्फ काश्मीर में ही क्यों? पूरे भारत में क्यों नहीं? ऐसा कहकर उन्होंने पाकिस्तान को निरुत्तर कर दिया। संचालन कर रहे भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि उनको उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करना हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में शामिल भाजपा मण्डल महामंत्री ओम मोटवानी ने कहा कि अटल जी ने सत्ता के लिए कभी अपने मूल्यों और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया वर्ना एक वोट से उनकी सरकार न गिरती? कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुजारी माता बदल तिवारी, अरविन्द त्रिवेदी, मण्डल महामंत्री प्रमोद मौर्या, पूर्व नगर मंत्री अजय ओझा, डा0 अंशुमान मित्रा, रंजय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

अटल जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ विरहा व कम्बल वितरण

रुदौली । भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर राम सिंह मेमोरियल इंटर कालेज परिसर में क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने विरहा संध्या व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव व कसौंधन वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता,क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया व उपस्थित अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।विरहा गायक जगजीवन यादव ने अपने गीतों से भारत की एकता अखण्डता का परिचय जनमानस को दिया। कार्यक्रम में महिलाओं की अपार भागीदारी रही। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल विहारी वाजपेयी का जीवन चरित्र अनुकरणीय है।उनका जीवन हमेशा गरीबो के उत्थान में समर्पित रहा।इसलिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर गरीबो निराश्रितों की सेवा करके उनको श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया गया है।विधायक श्री यादव ने इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है जिसकी नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने रखी थी। भाजपा के अवध प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल विहारी वाजपेयी का जीवन लक्ष्य था कि भारत के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान हो और उसी परम्परा का निर्वहन वर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा है।सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की संकल्पना तभी पूरी हो सकती है जब गरीबो को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए।
कसौंधन वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर लोक परम्परा विरहा गायन का आयोजन व गरीबो को कम्बल वितरण विधायक रामचन्द्र यादव की सराहनीय पहल है। इससे न सिर्फ गरीबो की सेवा होती है अपितु सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम का संचालन जालपा यादव ने किया।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाजपा के अवध प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव,समाज सेवी अश्वनी यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता, रामगोपाल यादव पिंटू,बैजनाथ मिश्रा,अरविंद यादव, राम सिंह मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक चन्द्रभान सिंह, प्रधानाचार्य प्रदीप मिश्रा,प्रधान खुसका श्रीकृष्ण लोधी,प्रधान भौली नरेंद्र लोधी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सिंह लोधी,नीरज सिंह, लल्लन यादव,कोटेदार राधेलाल,विनोद यादव,मो सलीम,अमरेश यादव,अयोध्या प्रसाद मिश्र,राकेश यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज

-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.