रूदौली। बसंत कालीन गन्ना बुआई को दृष्टिगत रखते हुए रौजागांव चीनी मिल द्वारा क्षेत्र के कूढा सादात गांव कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे मौजूद उप प्रबन्धक (गन्ना)अनिल कुमार शुक्ल ने बोनसुकरो सर्टिफिकेशन के बारे में किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि कीटनाशक का प्रयोग करते समय मास्क लगाकर व खाद उर्वरक का प्रयोग मृदा परीक्षणोपरांत ही करे। चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह ने कृषकों से बसंत कालीन गन्ना बुवाई में अधिक क्षेत्रफल में 0118 प्रजाति को ट्रेंच विधि से चार पांच फीट की दूरी पर लगाने तथा बीज आरक्षण हेतु जानकारी दी। वही चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना अजय कुमार सिंह बघेल ने चीनी मिल को साफ स्वच्छ तथा ताजा गन्ना लाने हेतु सलाह दी। उंन्होने चीनी मिल द्वारा 11 जनवरी 2020 तक संपूर्ण भुगतान किए जाने के बारे में भी किसानों को बताया। उप प्रबंधक (गन्ना )अजीत कुमार राय ने अधिक से अधिक क्षेत्रफल में अगेती गन्ना लगाने व बीज शोधन एवं ट्राइकोडरमा के प्रयोग के बारे में बताया। गोष्ठी में प्रगतिशील किसान अली सज्जाद, बाल गोविंद सिंह, हरिनाम सिंह ,रामप्यारे ,रामकिशोर ,राम विजय यादव, प्रदीप कुमार शुक्ला, आशीष यादव ,वीरेंद्र कुमार मौर्य, हरीशचंद्र शुक्ला विजेंद्रकांत सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad गोष्ठी बसंत कालीन गन्ना बुआई
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …