श्री अंबिका सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया प्रथम राष्ट्रपति का जन्मदिन
अयोध्या। श्री अंबिका सोशल वेलफेयर सोसाइटी अयोध्या द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति, महान स्वतंत्रता सेनानी ,संविधान सभा के अध्यक्ष, वरिष्ठ लेखक व अधिवक्ता भारतरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 135 वी जयंती को कचहरी परिसर में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव व महासचिव एडवोकेट शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने डॉ प्रसाद के चित्र पर सर्वप्रथम अधिवक्ताओं के साथ माल्यार्पण किया तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर एक गोष्ठी आयोजित कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया अध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 3 दिसंबर 1884 में महादेव सहाय व कमलेश्वरी देवी के घर जन्मे डॉ प्रसाद के अंदर देश सेवा कूट-कूट कर भरी थी उनके विचारों से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए समिति के महासचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि आज के वर्तमान समय में डॉ राजेंद्र प्रसाद के विचार बहुत ही प्रासंगिक हैं सइस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रप्रकाश ,राजेश्वर नारायण पांडे ,अतर सिंह, रमन यादव, मुन्नी देवी सोनी ,रामनाथ शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।