अयोध्या। अयोध्या डांस चैंपियनशिप के द्वितीय सत्र सेमी फिनाले का आयोजन समारोह पूर्वक झुनझुनवाला कॉलेज प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित प्रतियोगी शामिल हुए।
द्वितीय सेमी फिनाले का उद्घाटन पद्मश्री डॉ राजेश ग्रोवर मुख्य अतिथि व पत्रकार अरुण कुमार पांडेय विशिष्ट अतिथि, राघवेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर के द्वारा नटराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ ।उद्घाटन समारोह मे उदय प्रकाश सिंह आर्ट डायरेक्टर प्रकाश झा प्रोडक्शन, सुधीर भाई मिश्रा कार्यकारी निर्माता प्रकाश झा प्रोडक्शन,जनार्दन पांडे बबलू पंडित लाइव प्रोडूसर प्रकाश झा प्रोडक्शन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।सेमीफिनाले जज इंडिया गॉट टैलेंट के अंकित बाजपेई सहित सभी का स्वागत बुके देकर किया गया। आज के सेमी फिनाले में 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ग्रैंड फिनाले 31 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें डांस मास्टर धर्मेश व तमाम बड़े स्टार का आना होगा।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ग्रोवर ने कहा कि भारत वर्ष मे विभिन्न प्रकार की प्रतिभाएं है बशर्ते उनको सही समय पर पहचान कर उनको हीरे की तरह तराशा जाए। मैं सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश सिंह ने सभी लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम लोगो के द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि अयोध्या का नाम विश्व पटल पर और चमके। आयोजक शिवम श्रीवास्तव, उज्जवल चौहान ने आगंतुकों का धन्यवाद दिया। सेमीफाइनल के विशिष्ठ अतिथि जनार्दन पांडेय बबलू ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अभी छोटे है इसलिए अभिभावकों को उनके डांस, गाने व वेशभूषा पर ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा और निकल कर आये।जज श्री बाजपेई ने अपने प्रदर्शन पर खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर शिवम श्रीवस्तव, शुभांग अग्रहरि, उज्ज्वल चौहान, प्रफुल्ल साहू ,आरुषि सिंह, लवलेश यादव,तान्या अग्रहरि, सुभाष चंद्र सिंह,निकिता चौहान , मनमीत सिंह, अभय , हिमांशु लखमानी , सताक्षी , शुभांकर, अरमान खान , दीपक गुप्ता , दीप सागर अग्रहरि, फ़ैज़, वेदान्त, हर्षित , अंकुर, मान्या अग्रहरि , फ़राज़ मिर्ज़ा का सहयोग रहा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अयोध्या डांस चैंपियनशिप सेमी फिनाले
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …